Up PET Safe Score 2025: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद के माध्यम से ऑफलाइन 6 एवं 7 सितंबर को 10:00 से 12:00 बजे एवं 3:00 से 5:00 बजे के बीच आयोजित की गई इस परीक्षा के लिए 19,41,993 उम्मीदवार शामिल हुए और ऐसे में इस वक्त परिणाम जारी होने की तिथि के बारे में जानने का प्रयास किया जा रहा है आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि पिछले वर्षों के आधार पर पेट परीक्षाओं के नतीजे लगभग 3 महीने भर में जारी होगी।
फिलहाल जो उम्मीदवार यूपी पेट परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं उनके द्वारा लगातार सेफ स्कोर अथवा अनुमानित कट ऑफ आंकड़े के बारे में जानने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से कोई पहले से कट ऑफ निर्धारित नहीं की जाती बल्कि विभिन्न पदों पर भर्ती संख्या के आधार पर नाम शॉर्ट लिस्ट होता है और उसी के माध्यम से उम्मीदवार को मौका मिलता है तो हालांकि उम्मीदवार को पहले से अपने सेफ स्कोर के बारे में अनुमानित आंकड़ों से संबंधित जानकारी हो जाने पर तैयारी में मददगार साबित होता है।
जैसा कि आप सभी को पता होगा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के तहत लेखपाल भर्ती 8500+ ( वर्तमान अधियाचन ), लोवर भर्ती 1900+पद, JE इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल इंजीनियर 693+ पद, ASO भर्ती 1400+ पद,VDO भर्ती ग्राम विकास अधिकारी, सचिवालय कंप्यूटर सहायक भर्ती 193 पद,लेखा परीक्षक अधिकारी/ सहायक लेखाकार 550 पद,आबकारी सिपाही 400 पद, जूनियर असिस्टेंट 3000 पद, स्टेनोग्राफर भर्ती 900+पद, AGTA भर्ती 2200+पद, जूनियर इंजीनियर सिविल 2000 पद, अस्सिटेंट बोरिंग टेक्निशियन 650+पद, 400प्रयोग शाला सहायक ( Lab Attendant ), लाइब्रेरियन भर्ती ( वर्तमान अधियाचन प्राप्त ), मेडिकल डिपार्टमेंट भर्ती 2000+ पद, एलोपैथिक फार्मासिस्ट 900+ पद, क्लर्क/ बाबू 450+ समेत लगभग 30 से 35 हजार के करीब भर्ती आएगी।
Up PET Safe Score 2025 Latest Update
यूपीपीईटी की परीक्षा समाप्त होने के बाद इस समय सभी उम्मीदवार द्वारा लगातार कैटिगरी वाइज सेफ स्कोर के बारे में जानने की कोशिश की जा रही है आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 24 से 48 घंटे के भीतर उत्तर कुंजी जारी कर दी जाएगी जिसमें अपने प्रश्नों का मिलान करके ऑफिशियल स्कोर के बारे में जानकारी ले सकते हैं और आपके स्कोर के आधार पर आर्टिकल की मदद से नीचे दी गई कैटिगरी वाइज अनुमानित सिर्फ स्कोर आंकड़े से पता कर सकते हैं कि आखिर आपका स्कोर कितना सेफ है।
Up PET Safe Score 2025 Category Wise
यूपी पीईटी सेफ स्कोर कि अगर बात करें तो कई प्रकार के कारकों पर निर्भर करता है क्योंकि परीक्षा दो दिनों में दो पालियों की मदद से आयोजित की गई जो चार सेट में प्रश्न पत्र है और तमाम ऑनलाइन कोचिंग संस्थान के द्वारा बताया जा रहा की 6 सितंबर को प्रथम शिफ्ट में प्रश्न का लेवल कठिन से मध्य रहा अन्य शिफ्ट की तुलना में हालांकि तमाम लोगों द्वारा केवल यह अनुमान लगाया जा रहा जब तक उत्तर कुंजी जारी नहीं हो जाती तब तक किसी की बातों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें क्योंकि प्रश्न को देखकर पेपर को कठिन या आसान बताना बिल्कुल सरल होता है लेकिन परीक्षा हॉल में बैठकर पेपर देने वाले विद्यार्थियों को ही पता होता है-
| Category | Safe Score  (Expected)  | 
| General | 60-65 | 
| EWS | 55+ | 
| OBC | 55+ | 
| SC | 53+ | 
| ST | 52+ | 
Up PET Result 2025 Kab Aayega?
UP PET रिजल्ट जारी होने की अगर बात करें तो फिलहाल आधिकारिक रूप से कोई पोस्ट नहीं हुई है लेकिन पिछले वर्षों के आधार आधार पर अनुमान लगाए तो नवंबर माह के प्रथम सप्ताह या उससे पहले रिजल्ट जारी हो सकती है फिलहाल मास्टर उत्तर कुंजी 24 से 48 घंटे के भीतर किसी भी समय जारी होगी फिर फाइनल उत्तर कुंजी रिजल्ट जारी होने के दौरान घोषित की जाएगी।
जिन उम्मीदवार के ऊपर बताए गए सिर्फ स्कोर के अंतर्गत मार्क्स बन रहे या 2 से 4 नंबर कम ज्यादा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि परीक्षाओं का स्तर कठिन से माध्यम रहा सीधे शब्दों में अगर बात करें तो पेपर के प्रश्नों को बिल्कुल सरल नहीं कहा जा सकता तो इस प्रकार से ऊपर दी गई सारणी की मदद से जो सेफ स्कोर से संबंधित अनुमानित कट ऑफ आंकड़ों के बारे में जानकारी दी गई है इसे आधार मानकर अपनी तैयारी को शुरू कर सकते हैं।
| Up PET Answer Key 2025 | Released | 
| Official website | Click here | 

Hello friends! My name is Vikas, my educational qualification is B.Com in Graduation and M.Com in Post Graduation, I am interested in writing articles on related topics like latest updates of all state board exams, Government Schemes, Government Jobs, Result, Latest Updates, UP Scholarship etc. from last 3 years.
